Mask लगाओ जीवन बचाओ एवं यातायात नियमों पर रोको-टोको कार्यक्रम हुआ संपन्न

आर.एस .शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा…

मास्क लगाओ जीवन बचाओ एवं यातायात नियमों पर रोको-टोको कार्यक्रम हुआ संपन्न

ग्वालियर। रोड सेफ्टी एडवोकेसी भारत सरकार ,परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन विभाग के सहयोग से आर.एस .शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा गोले के मंदिर चौराहे पर मास्क लगाओ जीवन बचाओ एवं यातायात नियमों पर आधारित रोको टोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ग्वालियर आईजी अविनाश शर्मा पुलिस  संभागीय आयुक्त आशीष सक्सेना पुलिस अधीक्षक अमित  सांघी  एडीएम रिंकेश वैश्य एडीएम टी.ए म सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितिका वासल पंकज पांडे सत्येंद्र तोमर सीएसपी नागेंद्र सिकरवार यातायात आरएन त्रिपाठी, टीआई विनय शर्मा सूबेदार हिमांशु तिवारी प्रमोद साहू डीएसपी यातायात विक्रम सिंह पारिवारिक सलाहकार एसपी ऑफिस एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर प्रदीप कश्यप, डॉक्टर भगवत सहाय महाविद्यालय से एनसीसी प्रभारी डॉ विजय कुमार एवं समस्त ट्रैफिक वार्डन आदि लोग मौजूद रहे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश पचौरी द्वारा करते हुए जन जागृति कार्यक्रम मास्क लगाओ जीवन बचाओ मैं तेजी से फैल रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए वाहन चालकों को समझाया ट्रैफिक के नियमों को बताया तथा जिन लोगों ने मास्क नहीं पहना हुआ था अतिथियों द्वारा  मास्क के वितरण किए गए और नियमित मास्क पहनने के लिए सलाह दी। कार्यक्रम में आवश्यक रूप से सीनियर एनसीसी कैडेट निवेश शर्मा उत्कर्ष पचौरी प्रभारी अभय चौहान एवं  डॉक्टर भगवत सहाय महाविद्यालय के एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र आदि लोग मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में एस.पी साहब ने कहा की मास्क पहनकर सुरक्षा संबंधित नियमों को अपनाकर हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं और यातायात नियमों मैं हेलमेट लगाना ओवरलोड वाहन न चलाना चौराहों पर नियमों का  पालन करने के लिए बल दिया कि हमें कड़ाई से पालन करना चाहिए हो रही दुर्घटनाओं को सजगता से समझना चाहिए, लॉक डाउन का शासन के नियमानुसार पालन करें और अपने जीवन को सुरक्षित रखें नियमित मास्क पहने। अतिथियों ने वाहन चालकों को स्वयं  मास्क वितरण किए और यातायात पर एक रैली द्वारा समझाया की हेलमेट अवश्य पहनें जिससे  सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके अंत में कार्यक्रम का आभार डॉक्टर प्रदीप कश्यप द्वारा किया गया।

Comments