अब श्री भार्गव संभालेंगे मुरैना अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी

नगर निगम से श्री भार्गव की पुष्प मालाओं के साथ विदाई…

अब श्री भार्गव संभालेंगे मुरैना अपर कलेक्टर की जिम्मेदारी

ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर में अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव मुरैना में अपर कलेक्टर पद पर पदोन्नत होने पर आज बाल भवन  में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर निगमायुक्त श्री वर्मा ने कहा कि श्री भार्गव का स्वच्छता सर्वेक्षण में सराहनीय योगदान रहा है। निगम में उनकी कार्यशैली काफी प्रभावित रही सभी के साथ मिलकर काम करना तथा कार्य के प्रति हमेशा ईमांदार रहे। 

आपके कार्यों से मुरैना भी लाभाविंत होगा यह खुशी की बात है। निगमायुक्त सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उनको स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी गई। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, देवेन्द्र पालिया, राजेश श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments