डाक्टरों के लेट आने एवं मेडिकल बोर्ड की जगह बदलने से गर्मी मे परेशान होते रहे विकलांग

विकलांग सुबह नो बजे से गर्मी मे भूखे पियासे...

डाक्टरों के लेट आने एवं मेडिकल बोर्ड की जगह बदलने से गर्मी मे परेशान होते रहे विकलांग

विरला नगर प्रसूती ग्रह मे स्थापित पुनर्वास केन्द्र पर हर मंगलवार को लगने बाले मैडिकल बोर्ड द्वारा विकलांग सर्टिफिकेट बनबाने के लिय दूर दराज से आने बाले विकलांग सुबह नो बजे से गर्मी मे भूखे पियासे डाक्टरों के इन्तजार मे दुपहरी दो बजे तक होते रहे  परेशान जब इसकी सूचना कांग्रेस विकलांग प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अनूप जोहरी को मिली बह अपनी टीम के साध शीघ्र पुनर्वास केन्द्र पहुंचे विकलांग जनो एवं बच्चो को प्यासा देख  जिला अध्यक्ष जीतू यादव ने पानी पाउज का कट्टा लाकर सभी को पानी पाउज रफीख खान एवं जोहरी द्वारा वितरित कीय गये इतना ही नहीं विकलांगो के वेठने की अव्यवस्था के साथ सोशल डिसटेंडिंग की भी धज्जियां भी उड़ती दिखीं। 

सिर्फ हड्डी बाले डाक्टर कुशवाहा जी 12- वजे समय पर  आए थे। ये डाक्टर लेट आये। डाक्टर अनिल दोहरे मानसिक दो बजे आए। डाक्टर सुनील सिंघल  आंखों के दो वजे आए। डाक्टर प्रशान्त नायक 2-50 -पर आए इस तरह विकलांग जनो का किया जा रहा हे आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक शोषण कार्य वाही करने बाला कोई नहीं सब कुछ जानते हुए भी सामाजिक न्याय विभाग एवं सिविल सर्जन से लेकर जिला प्रशासन भी मोन है कई बार सिकायते किय जाने के बाद भी नही होती कोई कार्य वाही।

Comments