बिना मास्क बाजारों में घूम रहे नागरिकों पर चालान काट वसूला fine

कोविड 19 के बडते संक्रमण की रोकथाम के लिए…

बिना मास्क बाजारों में घूम रहे नागरिकों पर चालान काट वसूला जुर्माना

 ग्वालियर। कोविड 19 के बडते संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा मास्क ही बचाव है जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही कोरोना गाइड लाइन का भी सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है। 

इसके तहत नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर निगम के कर्मचारियांे द्वारा मास्क वितरण करने के साथ ही मास्क न लगाने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई और वेक्सीनेशन भी किया गया। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि नगर निगम के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों पर कोविड का टीका भी लगाया जा रहा है। 

साथ ही प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय पर क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन कराया जाकर बगैर मास्क के बाजारों में घूम रहे लोगों का चालानी कार्यवाही कर उनसे जुर्माना राशि बसूली की गई तथा इन सबको मास्क वितरित कर आगे से मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई। 

इसके साथ ही क्षेत्र के दुकानदारों को भी आगाह किया गया कि जिस दुकानदार द्वारा बगैर मास्क लगाए, बिना सुरक्षित दूरी और बिना सेनेटाइजर के इंतजाम के कारोबार किया जाएगा उसकी दुकान सील्ड कर दी जायेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments