कोरोंना काल में हुई टैक्स बढ़ोतरी को पूर्णतः निरस्त करें स्थगित नहीं : डॉ. भारद्वाज

 टैक्स बढ़ोतरी को वापस करने की माँग को लेकर ज्ञापन सौंपा…

कोरोंना काल में हुई टैक्स बढ़ोतरी को पूर्णतः निरस्त करें स्थगित नहीं : डॉ. भारद्वाज

ग्वालियर। ग्वालियर सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के नागरिकों के साथ भाजपा की सरकार ने “धोखा दो-राज करो काण्ड“ कर नगर पालिका निगम में सम्पत्ति टैक्स,सफ़ाई टैक्स,जल टैक्स बेतहाशा  बढा कर कोरोना महामारी की मार झेल रहे लोगों पर आर्थिक मार दे दी है। नागरिकों के भारी विरोध को देखते हुए सरकार ने चालाकी दिखाते हुए इस पर स्थगन आदेश दिया है। ताकि चुनाव बाद स्थगन हटा कर बढ़े हुए टैक्स की वसूली की जा सके। 

हिन्दू महासभा टैक्सों की बढ़ोतरी को हमेशा के लिये हटाने निरस्त्रीकरण की माँग को लेकर तथा वीर सावरकर सरोवर एवं टॉउन हॉल को शीघ्र खोलने की मॉगो को लेकर दिनांक ६ अप्रैल को दोपहर  बारह बजे मोतीमहल में संभागीय आयुक्त महोदय को प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी तथा प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।

साथ-साथ सात दिवस में समाधान नहीं होने पर जनआंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालो में हिन्दू महासभा के डॉ जयवीर भारद्वाज, रामबाबू सैन, विनोद जोशी, लालजी शर्मा, पवन गुप्ता, हरिदास अग्रवाल, मनोज जाटव, मुकेश बघेले, मोहन सिंह बघेले, प्रमोद लोहपाते, विनीत श्रीवास्तव, आदि उपस्थित थे।

Comments