समाज की जागरुकता से ही कोरोना को भगा सकते हैं : रिंकेश वैश्य

ब्राह्मण सभा मुरार ने किया मास्क वितरण…

समाज की जागरुकता से ही कोरोना को भगा सकते हैं : रिंकेश वैश्य

ग्वालियर । ब्राह्मण  सभा मुरार द्वारा आज रंग पंचमी के अवसर पर आयोजित होली मिलन समारोह को स्थगित करते हुए समाज हित, प्रशासन के साथ सहयोग करने एवं कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य आज बारादरी चौराहा मुरार पर मास्क वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एडीएम रिंकेश वैश्य उपस्थित थे। यह कार्यकम ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित नरेश कटारे के नेतृत्व में किया गया। 

इस अवसर पर सभी ब्राह्मण बंधुओं द्वारा बारादरी चौराहे पर लगभग 5000 मास्क का वितरण किया गया और सभी को यह समझाइश दी गई कि आपकी सुरक्षा आपके परिवार की सुरक्षा आपके हाथ में है साथ ही सभी वाहन चालक पैदल लोगों को मास्क भी लगाया गया।  इस अवसर पर एडीएम रिंकेश वैश्य ने कहा इसी तरह से सभी समाज में जागरुकता का कार्यक्रम करना चाहिए क्योंकि जागरुकता से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. श्याम पाठक ने किया एवं आभार छुन्ना थापक ने व्यक्त किया। 

बारादरी चौराहे पर मास्क वितरण कार्यक्रम मैं कार्यकारी अध्यक्ष विजय शर्मा, महामंत्री रामबाबू शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गोपाल पाठक कार्यकारी अध्यक्ष विजय शर्मा महामंत्री रामबाबू शर्मा चौधरी छुन्ना थापक युवा अध्यक्ष भरत पाठक कुलदीप शर्मा प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस वासुदेव शर्मा संतोष पाठक देवेंद्र पाठक हरिओम दिक्षित अनुज पाठक कुलदीप चतुर्वेदी गणेश समाधिया रामू पलिया मनोज शर्मा नितेश कटारे जितेंद्र तिवारी सुरेंद्र शर्मा रामअवतार सरपंच विमल पाठक शीतल संजय शर्मा आनंद शर्मा विष्णु शर्मा विकास दुबे आदि उपस्थित थे।

Comments