ग्वालियर में सोमवार को मिले 160 नए कोरोना संक्रमित

1 की मौत, 14192 को लगी वैक्सीन…

ग्वालियर में सोमवार को मिले 160 नए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से काबू नहीं आ रहा है। मार्च में संक्रमित बढ़ने शुरू हुए थे अप्रैल तो बीते साल का भी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। लगातार छटवां दिन है जब कोरोना संक्रमितों ने शतक मारा है। सोमवार को 1403 सैंपल की रिपोर्ट में से 160 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि एक की मौत भी हुई है। सोमवार 50 सैंपल की रिपोर्ट दिल्ली भेजी गई है। जिससे कोरोना के नए वायरस स्ट्रेन का पता लगाया जा सके। राहत की बात है कि सोमवार को 130 वैक्सीनेशन सेंटर पर 14192 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। 

अप्रैल 2021 शुरू होते ही कोरोना संक्रमण तेजी फैल रहा है। इस महीने के पहले 5 दिन कोरोना ने शतक मारा है। सोमवार को भी 160 नए संक्रमित मिले हैं। लगातार कोरोना संक्रमित का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश के शहरों को भी प्रभावित करने लगी है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर के बाद अब ग्वालियर में भी हालत बेकाबू होने लगे हैं। बीते 6 दिन में 760 के लगभग संक्रमित मिले चुके हैं। सोमवार को 1403 सैंपल में से 160 की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। 

इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 19739 पर पहुंच गया है। सोमवार को एक संक्रमित की उपचार के दौरान मौत भी हुई है। सिटी सेंटर कैलाश विहार निवासी 89 वर्षीय इन्द्रा कौर की सोमवार को सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। महिला को दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद कोविड गाइडलाइन के आधार पर महिला का अंतिम संस्कार किया गया है। सोमवार को कुछ राहत भी रही है। जहां 160 नए संक्रमित मिले हैं वहीं 68 संक्रमित स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए हैं और अपने घर के लिए गए हैं। 

अभी तक कुल डिस्चार्ज लोगों का आंकड़ा 17072 हो गया है। सोमवार तक जिले में कुल एक्टिव केस 992 हो गए हैं। सोमवार को 45+ उम्र और अन्य सामान्य लोगों को टीका लगवाने के लिए 130 सेंटर रखे गए थे। यहां 25 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया था। सोमवार को 130 सेंटर पर 14192 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इनमें से 13597 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लगा है, जबकि 595 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है।

Comments