CM शिवराज ने कमलनाथ को मिलाया फोन, कोरोना से लड़ाई में मांगा कांग्रेस का सहयोग

अब खुद सड़कों पर उतरेंगे…

CM शिवराज ने कमलनाथ को मिलाया फोन, कोरोना से लड़ाई में मांगा कांग्रेस का सहयोग

भोपाल। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर मध्य प्रदेश को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है। हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि वह खुली जीप में बैठकर सड़कों पर निकलेंगे और लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेंगे। 

इस जागरूकता अभियान में विधायक, सांसद और प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे। जो ऑडियो ब्रिज के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी फोन पर चर्चा कर कोरोना के खिलाफ  जनजागरुकता अभियान में कांग्रेस पार्टी का सहयोग मांगा है। उन्होंने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति से कमलनाथ को अवगत कराया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कमलनाथ से कोरोना नियंत्रण के लिए सुझाव भी मांगे। 

मुख्यमंत्री शिवराज ने आज कहा कि जब मानवता पर संकट हो, तो सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को एकजुट होकर जनसेवा में लगना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सभी धर्मगुरुओं, समाजसेवी संस्थाओं, मीडिया के मित्रों से अपील करूंगा कि सारे मतभेद भूलकर कोविड रूपी संकट से मुकाबला करने के लिए एक हो जाएं।

Comments