सनशाइन गार्डन में मनी SWAG वाली होली

सुंदर लगती है वह नारी, जिसने पहन रखी हो साड़ी…

सनशाइन गार्डन में मनी स्वैग वाली होली

 सारी नॉट सॉरी की फाउंडर रिचा शिवहरे और साड़ी स्पीक की फाउंडर शांता बनर्जी  द्वारा 21 मार्च 2021 को सनशाइन गार्डन में स्वैग वाली होली, राजपूती पोशाक थीम में होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस वर्ष रंगों के त्योहार को हमने पारंपरिक ड्रेस कोड के साथ मनाया। विभिन्न चमकीले रंगों से बनी ये राजसी पोशाक रंगों का त्योहार मनाने के लिए एकदम सही पोशाक लगती है। पोशाक राजस्थान की राजपूती महिलाओं का एक राजसी परिधान है, इसमें घाघरा, कांचली, कुर्ती और ओढ़नी शामिल हैं। 

यह विभिन्न चमकीले रंगों में उपलब्ध है, और इन पर  विभिन्न हस्तकलाओं जैसे गोटा पट्टी ओर हाथ कढ़ाई से कारीगरी की जाती  है।  इस उत्सव में हमने ब्रज की होली को दर्शाने का प्रयास किया है । इस अवसर पर कहीं प्रतियोगिताएं एवं नृत्य हुए ! इस समारोह में पोशाक व पारंपरिक साड़ी पहनने के आधार पर होली क्वींस का भी निर्णय किया गया जिसमें करिश्मा जैन, माधवी सिंह,रश्मि पवार, माधुरी गुप्ता ,पाखी ऋतु भार्गव और अन्य महिलाएं विजेता रही  उन्हें शानदार उपहार देकर सम्मानित किया गया ।

Comments