शहर के विकास में किया जाए “सेण्ड स्टोन” का उपयोग : MPCCI

ग्वालियर के विश्व प्रसिद्ध सेण्ड स्टोन को बढ़ावा देने…

शहर के विकास में किया जाए “सेण्ड स्टोन” का उपयोग : MPCCI 

ग्वालियर। ग्वालियर के विश्व प्रसिद्ध सेण्ड स्टोन को बढ़ावा देने के लिए एमपीसीसीआई द्वारा केन्द्रीय मंत्री-माननीय नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसदद्वय-माननीय विवेकनारायण शेजवलकर एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित आयुक्त, नगर-निगम, ग्वालियर एवं सीईओ, ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन को पत्र लिखकर माँग की है कि ग्वालियर में नगर-निगम एवं स्मार्ट सिटी डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन सहित ‘साडा’ द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यों में अधिकतर लाल पत्थर का उपयोग किया जाता है, जो कि बाहर (राजस्थान) से आता है, जबकि ग्वालियर, ‘सेण्ड स्टोन’ का एक बहुत बड़ा निर्यातक है और यह उच्च गुणवत्ता का है । 

बावजूद इसके शहर विकास में ‘सेण्ड स्टोन’ का उपयोग नहीं होने से स्थानीय कारोबारियों को शासन स्तर पर आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि ग्वालियर के सेण्ड स्टोन के कारोबार को बढ़ावा देने की दृष्टि से नगर-निगम एवं स्मार्ट सिटी डेव्लपमेंट कॉर्पोरेशन सहित ‘साडा’ द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यों में ‘लोकल फॉर वोकल” नारे पर अमल करते हुए, ‘सेण्ड स्टोन’ का इस्तेमाल किया जाए, ताकि ‘सेण्ड स्टोन’ के कारोबार से जुड़े हुए स्थानीय उद्यमी लाभांवित हो सकें ।

Comments