गरीबों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटूंगा : अनूप मिश्रा

आज मंडी में देंगे धरना…

गरीबों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटूंगा : अनूप मिश्रा

ग्वालियर। भाजपा के कद्दावर नेता ,पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने गरीबों और सब्जी कारोबारियों को प्रशासन द्वारा लक्ष्मी गंज सब्जी मंडी के कारोबारियों को नई मंडी में शिफ्ट किये जाने को लेकर की जा रही तैयारियों के चलते सब्जी मंडी के कारोबारियों ने श्री मिश्रा से मुलाकात कर अपनी समस्या से अबगत कराया था ,दो दिन पहले श्री मिश्रा ने सब्जी कारोबारियों को विश्वाश दिया था कि उनकी हर लड़ाई में उनका साथ देंगे ।

श्री मिश्रा ने कहा है कि अगर सब्जी बालों को पुरानी मंडी से बेदखल किया गया तो वह बुधबार को मंडी में धरने पर बैठेंगे ।उन्होंने कहा कि मैं गरीवों की लड़ाई लड़ने में पीछे नहीं हटूंगा ओर मेरे दरबार में जो भी व्यक्ति परेशानी लेकर आएगा ,उसके साथ मे खड़ा रहूंगा । 

ग्वालियर ओर मुरैना में विकास कार्यों के सबाल पर श्री मिश्रा ने कहा कि अभी तक में इसलिये चुप था ,क्योंकि अगर में शुरू में बोलता तो यह सांसद कहते कि अभी हमे समय नहीं मिला है ,अब इन्हें खूब समय मिल गया है और यह बताएं कि कोनसे बड़े प्रोजेक्ट की आधार शिला या लोकार्पण इनके द्वारा किये गए हैं । 

विकास का पहिया थमा हुआ है ।ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है ।छोटी , छोटी समस्यायों से जनता परेशान है ।पीने के पानी के नाम पर करोड़ों रुपये की बर्बादी की जा रही है ,फिर भी पानी की समस्या जस की तस बनी हुईं है । यहां बतादें की श्री मिश्रा ने पिछले दिनों हाथ ठेला कारोबारियों की समस्याओं को लेकर धरना दिया था ।

Comments