यातायात नियमों का पालन करना और करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है : ऊर्जा मंत्री

पुष्प वर्षा से हूआ कई जगह स्वागत…

यातायात नियमों का पालन करना और करवाना हम सबकी जिम्मेदारी है : ऊर्जा मंत्री 

एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसाइटी एवम् यातायात पुलिस ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यातायात जन-जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था इस जन जागरूकता रैली के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा मंत्री माननीय प्रद्युम्न सिंह थे विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी एवं संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल  एवम् संयोजक राकेश अग्रवाल द्वारा किया गया तदपश्चात इस जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर माननीय प्रद्युमन सिंह ने रवाना  किया । इससे पूर्व  माननीय मंत्री ने कहां कि "यातायात के नियमों का पालन करना और यातायात के नियमों का पालन करवाना हम सबकी  जिम्मेदारी है ।

'यातायात जन जागरूकता अभियान" समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। इस जन जागरूकता अभियान की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष संजय कट्ठल ने बताया की शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने हेतु रैली का आयोजन किया गया था यह रैली शाम 5 बजे  हुजरात कोतवाली से प्रारंभ कर बैंड मार्केट, दौलतगंज, महाराज वाडा ,सराफा बाजार, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया , राम मंदिर चौराहा, पाटनकर बाजार होते हुए दौलतगंज से हुजरात कोतवाली पर वापस पहुंच कर सम्पन्न हूयी इस अवसर पर एडीशनल एसपी सत्येन्द्र तोमर एडिशनल एसपी यातायात पंकज पांडे , डीएसपी आर एन त्रिपाठी, डीएसपी नरेश अन्नोटिया, डीएसपी विक्रम कनपुरिया सीएसपी आत्मा राम शर्मा कोतवाली थाने के टीआई राजीव गुप्ता सहित सभी अधिकारी इसमें शामिल रहें। 

इस अवसर पर माननीय मंत्री प्रदुमन सिंह ने 15 मार्च को सराफा बाजार में मृगनयनी ज्वैलर्स के यहां से हूयी चोरी का पर्दाफाश करने वाले टीआई राजीव गुप्ता सहित पूरी टीम का स्वागत किया इस यातायात रैली का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों ने एवम् सराफा बाजार में नरोत्तम, सुनील रेनवाल द्वारा सभी को और दौलत गंज में वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गोयल ने जूस वितरण कर स्वागत किया गया एवं ग्वालियर के ट्रैफिक वार्डन एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोग इसमें हाथों में जन जागरूकता के स्लोगन वाली तख्तियां हाथ में लेकर चल रहे थे और सुरक्षित यातायात का संदेश दे रहे थे इसमें इस तरह के संदेश की तख्तियां बिना नंबर की गाड़ी ना चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें, सड़क पर अन्य वाहन चालक का आदर करें झगड़े से दूर रहें ,शराब पीकर वाहन ना चलाएं ,सड़क पर अनावश्यक रूप से अतिक्रमण ना करें।

चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट आवश्य बांधे, वाहन की समय पर प्रदूषण की जांच कराएं ,एंबुलेंस को पहले रास्ता दें, सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉसिंग का उपयोग करें ,बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित ना करें ,दो पहिया वाहन चालक हेलमेट जरूर पहने ,सड़क यातायात में बाधा ना बने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें, शहर में वाहन लो बीप पर चलावे वाहन चलाते समय धूम्रपान ना करें, किसी भी परेशानी के लिए 100 लगाओ पुलिस बुलाओ, चलती बस में ना चढ़े ना उतरे, क्षमता से अधिक भार माल वाहन में ना ले जाए ,किसी भी सड़क पर कोई भी खेल ना खेले ,यातायात के नियमों का पालन करें जिम्मेदार नागरिक बने, ट्रैफिक पुलिस का आदर करें, बिना नंबर की गाड़ी ना चलाएं,अपने वाहन का बीमा समय पर करवाएं, ग्वालियर की सभी सामाजिक संस्था प्रमुख भी उपस्थित थे।

Comments