मैराथन में एक साथ दिखा बाल युवा व महिला शक्ति का जोश और उत्साह

मैराथन के दौरान दिखा महिला शक्ति का स्वरुप…

मैराथन में एक साथ दिखा बाल युवा व महिला शक्ति का जोश और उत्साह

ग्वालियर। ग्वालियर में सोमवार को महिला दिवस पर संपन्न हुई राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला मैराथन में एक साथ दिखा बाल युवा व महिला शक्ति का जोश और उत्साह। इस मैराथन में शशीलता प्रथम, मोहिनी द्वितीय और रजनी तृतीय स्थान पर रही। जबकि जूनियर ग्रुप में अर्पिता शर्मा प्रथम, अंकी तोमर द्वितीय और सोनम परमार तृतीय स्थान पर रहीं। मैराथन को पूर्व राज्यपाल कप्तान सिंह और मप्र की खेल एवं युवक कल्याण मंत्री यशोधरा राजे ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। 

इस अवसर पर महिला धावकों में मैराथन के प्रति जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।  भारी संख्या में जूनियर और सीनियर वर्ग की धावकों ने भाग लिया। मैराथन के बीच बच्चे बहुत ही ज्यादा पास पास खड़े हो जाने  के कारण जैसे ही दौड़ के लिए हरी झंडी दिखाई गई मैराथन में शामिल बच्चियों के बीच आगे बढ़ने के प्रयास में धक्का-मुक्की करते हुए होड सी मच गई।

 इसी प्रयास में कुछ बच्चियां नीचे भी गिर गई जिससे 2-3 बच्चियों को मामूली चोटें भी आई ।लेकिन आयोजकों ने बच्चियों को तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराते हुए मैराथनन को कंटिन्यू किया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये गये। इसमें दो लाख के नगद पुरस्कार व १५ सायकलें लकी ड्रा से बांटे गये। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, नारायण सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष खुशबू गुप्ता, सुमन शर्मा, अभय चौधरी, जयसिंह कुशवाह, बृजेन्द्र सिंह जादौन लालजी भाई, मुन्नालाल गोयल, नीटू सिकरवार, सहित कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी, निगम कमिश्रर शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह, जिला पंचायत सीईओ किशोर कान्याल, एडीएम रिंकेश वैश्य, नरोत्तम भार्गव आदि भी उपस्थित थे। 

Comments