निगम का अमला सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे : ऊर्जा मंत्री

गंदे पानी की समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर एवं निगमायुक्त से की चर्चा…

निगम का अमला सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे : ऊर्जा मंत्री

ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि आम लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की पहली प्राथमिकता है। किसी भी क्षेत्र में गंदे पानी की शिकायत न मिले, इसके लिये निगम का अमला सजग रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे। पानी वितरण के समय निगम के इंजीनियर अपने-अपने क्षेत्र में अनिवार्यत: भ्रमण करें। कहीं पर भी गंदे पानी की शिकायत मिलती है तो तत्काल उसे ठीक करने का कार्य किया जाए। उपनगर ग्वालियर स्थित जोशियाना मोहल्ला में गंदे पानी की समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से दूरभाष पर चर्चा की तथा समस्या का आज ही निराकरण कराने के निर्देश दिए। 

उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर आज विधानसभा में सरकार द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे बजट सत्र में हैं, लेकिन वहां जैसे ही उन्हें उपनगर ग्वालियर के जोशियाना मोहल्ला में गंदे पानी की समस्या की जानकारी मिली उन्होंने तत्काल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा से दूरभाष पर चर्चा की तथा कलेक्टर श्री सिंह को एसडीएम तथा निगमायुक्त को कार्यपालन यंत्री को मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। मंत्री श्री तोमर के निर्देश पर निगमायुक्त ने कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव एवं सहायक यंत्री विष्णुपाल को मौके पर भेजकर तत्काल समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। जिस पर कार्यपालन यंत्री जागेश श्रीवास्तव एवं सहायक यंत्री विष्णुपाल सहित पूरा अमला मौके पर उपस्थित होकर समस्या का निराकरण करा रहा है।

Comments