फसल सत्यापन के कार्य में कोताई बर्दाश्त नहीं : कार्तिकेयन

एसडीएम एवं तहसीलदारों को दिये निर्देश…

फसल सत्यापन के कार्य में कोताई बर्दाश्त नहीं : कार्तिकेयन

मुरैना। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदारों को निर्देश दिये है कि फसल सत्यापन का कार्य जिले में युद्धस्तर पर जारी है। इसमें अधिकारी किसी भी प्रकार की कोताई न बरतें। पंजीयन के मुताबिक फसल सत्यापन सही एवं सटीक होना चाहिये। मुझे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी मिली तो उस पटवारी या तहसीलदार के खिलाफ सख्त एक्शन लूंगा। 

कलेक्टर ने नामांतरण, बटवारा की समीक्षा की, जिसमें नायब तहसीलदार मनोज धाकड़ पर 115, जौरा तहसीलदार कल्पना शर्मा पर 116, तहसीलदार भरत कुमार पर 272 नामांतरण के केस लंबित पाये गये है, जबकि नायब तहसीलदार प्रदीप शर्मा और रविश भदौरिया पर पैंडेसी 60 प्रतिशत बताई गई है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि नामांतरण बटवारा का कोई भी केस सीएम समाधान में पाया गया तो सख्त कार्रवाही करूंगा।

Comments