बजट में युवाओं शिक्षित बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है : अशोक सिंह

प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने कहा कि…

बजट में युवाओं शिक्षित बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं है : अशोक सिंह

ग्वालियर। मध्य-प्रदेश सरकार के वित्त-मंत्री जगदीश देवडा ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया गया, इस बजट पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि बजट सर्वहारा वर्ग के हितों का संरक्षण नहीं करता है। बजट में गरीबों का ध्यान नहीं रखा गया है। 

कांग्रेस के नेता  सिंह ने कहा कि वित्त-मंत्री म.प्र. को आत्मनिर्भर बनाने की बात कर रहे हैं, मगर बजट में युवाओं व शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की बात नहीं की जा रही है। ऐसे में म.प्र. को आत्मनिर्भर बनाने की बात करना बेईमानी होगी। श्री सिंह ने कहा कि बजट में किसानों और व्यापारियों को राहत नहीं दी गई है। 

सरकार शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने एवं नल-जल योजना को मूर्त रूप देने की बात कर रही है, जबकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की विकराल समस्या बनी हुई है। उन्होंने कहा कि टैक्स न बढायें जाने की बात की जा रही है किन्तु लगातार बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण पाने की दिशा में सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है।

Comments