रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर माल्यार्पण कर हुई अमृत महोत्सव की शुरुआत

स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में…

रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर माल्यार्पण कर हुई अमृत महोत्सव की शुरुआत

ग्वालियर। आज ग्वालियर अमृत महोत्सव की शुरुआत रानी लक्ष्मीबाई की समाधि से माल्यार्पण करके की है आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में हो रहा है इसका उद्देश्य हमारे युवाओं को आजादी के आंदोलन के बारे में जागरूक करना और जिनके कारण हम आजाद हुए। 

जिनके बलिदान के कारण आज आजादी की सांस ले रहे हैंए उनको याद करने की बहुत आवश्यकता है यह बात आज रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर माल्यार्पण करने बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कही।

श्री शेजवलकर ने कहा जिस प्रकार उन्होंने प्राणों की बाजी लगाईए आज हम देश में बलिदान होने के लिए नहीं बल्कि देश के लिए जीने की जरूरत है यह संदेश सारे लोगों तक जाए इसलिए लगातार 75 सप्ताह तक यह कार्यक्रम होगा।

Comments