कलेक्टर ने 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोंगो से की कोविड का टीका लगवाने की अपील

जिले में 29 केन्द्र टीकाकरण के लिये चिन्हित…

कलेक्टर ने 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोंगो से की कोविड का टीका लगवाने की अपील

मुरैना। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के साथ-साथ मुरैना जिले में भी कोविड वैक्सीन का टीकाकरण जिले के 29 स्थानों पर लगना प्रारंभ हो गया है। यह टीका सोमवार, बुधवार, गुरूवार और शनिवार को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक लगाया जाता है। टीका लगवाने के लिये 60 वर्ष से अधिक उम्र होने का प्रमाण साथ में लाना जरूरी होगा। 

जिसमें आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटरकार्ड सहित अन्य उम्र का प्रमाणपत्र साथ में लाना होगा। कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने जिले के समस्त 60 से अधिक उम्र वाले लोंगो से अपील की है कि वे शतप्रतिशत कोविड का टीका अवश्य लगवायें। घर में जो भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के है, उनका परिजन कोविड का टीका नजदीकी केन्द्र पर पहुंचकर टीकाकरण अवश्य करावें।

कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने बताया कि जिला चिकित्सालय मुरैना, रामनगर पीएचसी, महामाया पीएचसी, अंबाह सिविल अस्पताल, खड़ियार सीएचसी, खौंह पीएचसी, दिमनी पीएचसी, किरायच पीएचसी, पोरसा सीएचसी, परीक्षतपुरा, महुआ पीएचसी, नूराबाद सीएचसी, बानमोर पीएचसी, नायकपुरा पीएचसी, रिठौराकलां पीएचसी, जौरा सीएचसी, गलेथा पीएचसी, बागचीनी पीएचसी, देवगढ़ पीएचसी, सुमावली पीएचसी, पहाड़गढ सीएचसी, पचोखरा पीएचसी, बरा पीएचसी, कैलारस सीएचसी, सुजर्मा पीएचसी, सबलगढ़ सीएचसी, टैंटरा पीएचसी, रामपुरकला पीएचसी, झुंडपुरा सीएचसी और इनके अलावा 2 प्राइवेट अस्पताल गर्ग नर्सिंग होम जीवाजी गंज तथा आरएल हाॅस्पीटल टेकरी में 250 रूपये में कोविड का टीका लगाया जा रहा है।

Comments