निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी एवं पार्लर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

संकल्प सिद्धि सामाजिक संस्था द्वारा...

निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी एवं पार्लर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

संकल्प सिद्धि सामाजिक संस्था द्वारा निशुल्क सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पेंटिंग, मेहंदी एवं पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हरदौल तिराहा हैदरगंज पर किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कैट के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भूपेंद्र जैन, महिला बाल विकास जिले के कार्यक्रम प्रभारी आदरणीय राजीव सिंह जी उपस्थित थे। संस्था की अध्यक्ष गिरजा गर्ग ने कहा कि संस्था गरीब परिवार की बेटियों महिलाओं को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही है बेटियां और महिलाएं प्रशिक्षण लेकर स्वयं का कार्य कर सकें समाज में उनका जीवन स्तर ऊंचा हो इसी उद्देश्य को लेकर संस्था कार्य कर रही है।

कैट के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय भूपेंद्र जैन जी ने अपने उद्बोधन में गरीब परिवार की बेटियो एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। महिला बाल विकास अधिकारी आदरणीय राजीव सिंह जी ने अपने उद्बोधन में महिलाओं एवं बेटियों में आयरन एवं हीमोग्लोबिन की कमी के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव भारती सोलंकी ने किया कार्यक्रम का आभार संस्था की उपाध्यक्ष शालिनी तोमर ने किया। कार्यक्रम में 150 महिलाओं ने प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया।

Comments