गर्मियों में जलप्रदाय के लिए आमजनों को न हो परेशानी : निगमायुक्त

शिकायत हेतु कंट्रोल रूम का गठन...

गर्मियों में जलप्रदाय के लिए आमजनों को न हो परेशानी : निगमायुक्त

ग्वालियर। ग्रीष्म ऋतु में शहर की पेयजल व्यवस्था बेहतर हो तथा सभी को पर्याप्त पानी मिले इसके लिए आज गुरुवार को निगमायुक्त शिवम वर्मा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निगम मुख्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में निगमायुक्त श्री वर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि सभी संबंधित क्षेत्रों के सहायक यंत्री एवं उपयंत्री जल प्रदाय के समय अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करे जलप्रदाय का सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण करेंगे। इसके साथ ही पानी की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए निर्धारित मापदंड अनुसार पानी के सैंपल लिए जा कर उसका प्रयोगशाला में परीक्षण कराएंगे। 

वहीं पानी के अपव्यय को रोकने हेतु अवैध नल कनेक्शन धारियों के नल कनेक्शन विच्छेद किए जाने हेतु युद्व स्तर पर कार्रवाई करें। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर आमजनों की सुविधा के लिए गंदे पानी की शिकायत हेतु तरण पुष्कर स्विमिंग पूल पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। जिसका टेलीफोन 751- 2438355 है तथा व्हाट्सएप नंबर 8815878098 है। इन नम्बरों पर शहर के कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में पानी की समस्या एवं गंदे पानी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसकी माॅनीटरिंग वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी तथा आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

Comments