हिंदू महासभा ने प्रशासन के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन किया स्थगित

CM के आगमन पर की थी विरोध प्रदर्शन की घोषणा...

हिंदू महासभा ने प्रशासन के आश्वासन पर विरोध प्रदर्शन किया स्थगित 

ग्वालियर । दौलतगंज सार्वजनिक प्राचीन महादेव मंदिर एवं सोमेश्वर महादेव मंदिर कोटेश्वर पर अतिक्रमण हटाने, 3वर्षो से बंद वीर सावरकर सरोवर को खोलने, टाऊन हॉल (शहीद अमरचंद बांठिया सभागार) खोलने की मांगों को लेकर हिंदू महासभा ग्वालियर ने गत 2 माह से चरणबद्ध आंदोलन चला रखा था आंदोलन के अगले चरण में 7 फरवरी को मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की थी, आज हूजरात पुलिस मुख्यालय पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की हिंदू महासभा नेताओं के साथ बैठक एडीएम रिंकेश बैस एवं एडिशनल एसपी सत्येंद्र सिंह तोमर एसडीएम अनिल बनवारिआ सहित पुलिस के अधिकारियों एवं हिंदू महासभा के नेताओं के साथ हुई बैठक में जानकारी दी कि मंदिरों से अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर दिए गए हैं और वीर सावरकर सरोवर को उनकी पुण्यतिथि पर खोल दिया जाएगा टाउन हॉल का नामकरण(शहीद अमरचंद बांठिया के नाम से करने) का प्रस्ताव ऊपर शासन को भेजा जाएगा और एक माह के अंदर खोल दिया जाएगा इस आश्वासन के बाद हिंदू महासभा की कोर कमेटी की बैठक डॉक्टर जयवीर भरद्वाज के निवास पर संपन्न हुई जिसमें मुख्यमंत्री के आगामी प्रवास तक  चलाए जा रहे आंदोलन स्थगित कर दिए गए हैं। कोर कमेटी की बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज, प्रदेश महामंत्री विनोद जोशी, प्रदेश संगठन मंत्री लालजी शर्मा, संभागीय अध्यक्ष पवन गुप्ता, संभागीय महामंत्री मनोज जाटव, संभागीय संगठन मंत्री मुकेश बघेल, जिला अध्यक्ष हरिदास अग्रवाल जी जिला महा मंत्री मोहन सिंह बघेले उपस्थित थे।

Comments