महल कैंपस की दीवार को भी दिया जाये हेरिटेज लुक : डॉ. अग्रवाल

सीईओ-स्मार्ट सिटी को लिखा पत्र…

महल कैंपस की दीवार को भी दिया जाये हेरिटेज लुक : डॉ. अग्रवाल

ग्वालियर | जय विलास पैलेस के गेट से चेतकपुरी प्रवेश द्बार तक पत्थर से निर्मित दीवार को हैरिटेज लुक प्रदान किए जाने की मांग को लेकर डॉ. प्रवीण अग्रवाल द्बारा जिलाधीश-ग्वालियर, आयुक्त-नगर निगम ग्वालियर एवं सीईओ-स्मार्ट सिटी को पत्र प्रेषित किया गया है |

म.प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के मानसेवी सचिव एवं सजग प्रकोष्ठ समिति के अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि ग्वालियर की पहचान जय विलास पैलेस के गेट से चेतकपुरी प्रवेश द्बार तक जो पत्थर से निर्मित दीवार है वह हैरिटेज की श्रेणी में आती है| 

प्राय: देखने में आता है कि उस पर विभिन्न प्रकार के विज्ञापन चिपकाये जाते हैं या फिर हैण्ड ब्रश से पोत कर विज्ञापन बनाये जाते हैं जबकि यह ऐतिहासिक बाउण्ड्री है और उस पर इस प्रकार के विज्ञापन चिपके होने से वहां से निकलते वक्त शहरवासियों को काफी असहज महसूस होता है| 

जय विलास पैलेस जैसी खूबसूरत और ऐतिहासिक इमारत के बाद इस दीवार पर चिपके विज्ञापन उसकी खूबसूरती पर बदनुमा दाग के समान प्रतीत होते हैं| डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने पत्र के माध्यम से सुझाव दिया है कि इस ऐतिहासिक पत्थर से निर्मित दीवार की सफाई कराकर, उसे मूलस्वरूप में लाया जाये और स्टोन पॉलिश कराकर हैरीटेज लुक प्रदान किया जाये ताकि शहर की इस विरासत को सहेजा जा सकेगा|

Comments