मेले के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का हुआ गठन

15 फरवरी से 15 अप्रैल तक लगेगा मेला...

मेले के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का हुआ गठन

ग्वालियर। श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले का आयोजन 15 फरवरी से 15 अप्रैल तक किया जा रहा है। मेले के सुचारू संचालन हेतु ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इनमें प्रशासनिक समिति, सांस्कृतिक समिति, बाजार समिति, बाजार व्यवस्था समिति, झूलों की जांच समिति, विद्युत समिति, प्रचार-प्रसार समिति, दंगल समिति, मेला परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था, जनसुविधा समिति, यातायात समिति तथा विभागीय प्रदर्शनी समिति के साथ-साथ पुरस्कार समिति, सुरक्षा व्यवस्था समिति और पशु मेला आयोजन समिति का गठन किया गया है। ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के सचिव एल एन श्रीवास्तव ने समिति के आयोजन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। प्रशासनिक समिति में अपर आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, सीईओ जिला पंचायत, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी, खाद्य नियंत्रक तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ-साथ मेला सचिव सदस्य के रूप में रहेंगे। 

मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सांस्कृतिक समिति में केन्द्रीय निदेशक आकाशवाणी ग्वालियर, केन्द्र निदेशक दूरदर्शन ग्वालियर तथा मेला सचिव रहेंगे। बाजार समिति में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुरार, उपायुक्त नगर निगम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मेला सचिव को रखा गया है। झूला समिति में एसडीओ पीडब्ल्यूडी, सहायक यंत्री विद्युत मण्डल और मेला सचिव के प्रतिनिधि के रूप में एक सदस्य को रखा गया है। विद्युत समिति में संभागीय यंत्री विद्युत मण्डल, कार्यपालन यंत्री विद्युत सुरक्षा, थाना प्रभारी गोला का मंदिर एवं मेला सचिव को रखा गया है। प्रचार-प्रसार समिति में अपर संचालक जनसंपर्क, जनसंपर्क अधिकारी नगर निगम और मेला सचिव रहेंगे। दंगल समिति में जिला खेल अधिकारी, थाना प्रभारी गोला का मंदिर एवं मेला सचिव को रखा गया है। जनसुविधा समिति में उपायुक्त नगर निगम, स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम, जोनल अधिकारी नगर निगम तथा मेला सचिव रहेंगे। 

मेले की पार्किंग व्यवस्था के लिये यातायात समिति में अनुविभागीय अधिकारी ग्वालियर, उपायुक्त नगर निगम, उप पुलिस अधीक्षक यातायात तथा थाना प्रभारी गोला का मंदिर को सदस्य के रूप में रखा गया है। विभागीय प्रदर्शनी समिति में अपर संचालक जनसंपर्क, संयुक्त संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, संयुक्त संचालक महिला-बाल विकास, संयुक्त संचालक पंचायत एवं समाजसेवा, संयुक्त संचालक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा तथा मेला सचिव को रखा गया है। पुरस्कार वितरण समिति में अपर संचालक जनसंपर्क एवं मेला सचिव सदस्य के रूप में रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था समिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात ग्वालियर, नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा तथा मेला सचिव रहेंगे। इसी प्रकार पशु मेला आयोजन समिति में संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास और मेला सचिव सदस्य के रूप में शामिल रहेंगे। मेले के सफल आयोजन के लिये विभिन्न समितियाँ अपने-अपने क्षेत्र में निर्णय कर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

Comments