गांधी शिल्प बाजार में कवि सम्मेलन आज

पुस्तक विमोचन एवम् सम्मान समारोह भी आयोजित...

गांधी शिल्प बाजार में कवि सम्मेलन आज

गांधी शिल्प बाजार, ग्वालियर व्यापार मेला में "नई सुबह" शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन में दिनांक 6 फरवरी 2021 को शाम 5:00 बजे से आप सादर आमंत्रित हैं । उक्त जानकारी देते हुए कवि सम्मेलन संयोजक डॉ दीप्ति गौड़ ने बताया कि इसमें हिंदी परिवार, ग्वालियर इकाई द्वारा "हौसला रखना इन दिनों" कोविड-19 पर आधारित पुस्तक (साझा संग्रह) माताप्रसाद शुक्ल एवम् कवयित्री डॉ. दीप्ति गौड़ 'दीप' द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन एवम् साहित्यकार सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।

मुख्य अतिथि - परम आदरणीय बी. के. ज्योति जी, संचालिका प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, महाराजपुरा (ग्वालियर) विशिष्ट अतिथि - पुष्प राजन, सहायक निदेशक, विशिष्ट अतिथि - राजन गुप्ता , मेला प्रभारी, अध्यक्ष - सुधीर व्यास, प्रभारी, म.प्र.हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम , आमंत्रित कवि गण डॉ. दीप्ति गौड़ (संयोजक, दीपक गांधी, जितेन्द्र तिवारी, अर्चना बामनगया (संचालन), कु. ज्योति दोहरे, प्रतिभा द्विवेदी, शिवम सिंह सिसोदिया, रोशन मनीष, सीता चौहान 'पवन', धर्मपाल मधुकर( एनाउंसर, गांधी शिल्प बाज़ार), रागिनी शर्मा, दिव्या यादव।

Comments