CM से मिलेंगे पत्रकार बैठक में लिया निर्णय

पत्रकार कॉलोनी मे आ रही अड़चनों को दूर कराने...

CM से मिलेंगे पत्रकार बैठक में लिया निर्णय

ग्वालियर । पत्रकार कॉलोनी मे आ रही अड़चनों को दूर कराने  एवं पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं  को लेकर पत्रकारो की एक आवश्यक    बैठक आज शुक्रबार  दोपहर 3 :30 बजे ग्वालियर प्रेस क्लब भवन में आयोजित की गई । बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  चौहान के  ग्वालियर आगमन पर पत्रकारों से जुड़े सभी समस्याओं पर बिंदुवार  सभी पत्रकारो ने अपने सुझाव दिए। 

7 फरबरी ग्वालियर  प्रेस क्लब  का एक प्रतिनिधिमंडल   मुख्यमंत्री  को पत्रकारो की समस्याओं से अवगत करायेंगे बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना काल मे जिन पत्रकारों को आर्थिक संकट के चलते हैं संस्थाओं से  नौकरी से हटाया गया है और वह मीडिया कर्मी आज  बेरोजगारी के चलते परेशान है ऐसे पत्रकारों को सरकार द्वारा निगम मंडलों एवं जनसंपर्क कार्यालय में उन्हें प्रचार प्रचार का दायित्व देकर कलेक्टर दर पर उनका भुगतान कर सहयोग किया जाए ।साथ ही मध्य प्रदेश परिवहन द्वारा  अनुबंधित बसों में पत्रकारों को  कवरेज हेतु निशुल्क यात्रा पूर्व की तरह चालू किया जाए। 

बैठक में पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा मुहिया  कराई जाए एवं कोरोना वैक्सीन मीडिया कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर निशुल्क प्रदान की जाए। सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की बेठक मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा मध्य प्रदेश पत्रकार संघ के  प्रदेश अध्यक्ष  सुरेंद्र माथुर , वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप तोमर, विनय अग्रवाल , जोगेन्द्र सेन , हरीश चंद्र,  विनोद शर्मा , सुनील पाठक, अजय मिश्रा , नासिर गौरी ,गिर्राज त्रिवेदी  ,अभिषेक शर्मा , ब्रजमौहन शर्मा ,राजेंद्र तलेगाबकर  ,अशोक पाल  रवि उपाध्याय  ,विक्रम प्रजापति, जयदीप   सिकरबार ,ब्रजराज तोमर, मछन सिंह बैंश्य बैंकटस् भार्गव ,छोटू जायसवाल, मुकेश बाथम,अमोलक पाल , सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।

Comments