पुलिस ने हरसंभव मदद का दिया आश्वासन...
शहर के सुप्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई के साथ हुई लूट की वारदात
ग्वालियर। शहर के सुप्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाई एवं मेसर्स सुभाष एम्पोरियम के संचालक, कैलाश ठकवानी के साथ गत् दिवस हुई रुपये 2.50 लाख नगद राशि एवं एक्टिवा स्कूटर लूट की सनसनीखेज वारदात होने पर आज एमपीसीसीर्ई के पदाधिकारी, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल, चावड़ी बाजार स्थित, मेसर्स सुभाष एम्पोरियम पर पहुँचे और संचालक कैलाश ठकवानी से चर्चा कर, घटना की विस्तृत जानकारी ली ।
पदाधिकारियों ने कपड़ा व्यवसाई, कैलाश ठकवानी जी से कहाकि घटना की जैसे ही जानकारी उन्हें मिली, तुरन्त ही पुलिस अधीक्षक-अमित सांघी जी से चर्चा की गई, जिस पर एस. पी. साहब ने चेम्बर पदाधिकारियों से कहाकि पुलिस ने लूट की इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है और शीघ्र ही इसके परिणाम सामने आएँगे । पदाधिकारियों ने श्री ठकवानी जी के साथ हुई लूट की घटना को पुलिस से ट्रेस कराने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया । साथ ही, आपने कहाकि यदि नियत समय-सीमा में इसके सकारात्मक परिणाम नहीं आते हैं, तो चेम्बर द्वारा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से भी इस घटना पर विस्तार से चर्चा की जाएगी ।
0 Comments