अवैध हथियारों व चोरी की 4 गाड़ियों सहित वाहन चोर हुआ गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर...

अवैध हथियारों व चोरी की 4 गाड़ियों सहित वाहन चोर हुआ गिरफ्तार

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर जिले में बदमाशो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर(पश्चिम) सतेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक लश्कर आत्माराम शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिर तंत्र विकसित कर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। दिनांक 11.02.2021 को थाना प्रभारी जनकगंज निरी. संजीव नयन शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति गल्ला मंडी के गेट पर मोटर सायकिल पर 315 बोर का कट्टा लगाये हुए किसी गम्भीर अपराध घटित करने के लिये खड़ा है। 

थाना प्रभारी जनकगंज द्वारार मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को धरदबोचा। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01-315 बोर देशी कट्टा मय जिंदा राउण्ड के बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति से मोटर सायकिल के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उस उसने बताया कि यह मो.सा. उसके द्वारा कम्पू क्षेत्र से चारी की गई है। गिरफ्तार वाहन चोर की निशादेही पर उसके पास से एक एक्टिवा (सफेद), एक अपाचे मोटर सायकिल, एक मोटर सायकिल होण्डा लीवो बरामद की गई। जिनकी कुल अनुमानित कीमत 1,77,000 रूपये है । 

बरामद गाड़ियों के इंजन व चैचिस नंबर निम्नानुसार है :

  • Honda Shine - इंजन नंबर : JC73ET1184676, चैसिस नंबर : MEAJC735JHT076711
  • Activa - इंजन नंबर : JESOE87143876, चैसिस नंबर : ME4JF50AJJ8143853
  • TVS APPACHE - इंजन नंबर : BE4GH2104529, चैसिस नंबर : MD634BE43H2G04050
  • HONDA LIVO - इंजन नंबर : JC71ETO117026, चैसिस नंबर : ME4JC712BGT042138

उक्त वाहन चोर के विरूद्ध थाना जनकगंज में अपराध क्रमांक 92/2021 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर उससे जिलें में हुई अन्य वाहन चोरी की बारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments