क्राईम ब्रांच ने 4 बदमाशों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ हेतु...

क्राईम ब्रांच ने 4 बदमाशों को अवैध हथियारों सहित किया गिरफ्तार

ग्वालियर। विगत दिनों पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी द्वारा ली गई बैठक मे जारी निर्देशों के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक ग्वालियर शहर-पश्चिम/अपराध सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को फरारी बदमाशों तथा अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित किया गया था।

उक्त क्रम मे दिनांक 10.01.2021 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अवैद्य हथियारों की खेप लेकर शिवपुरी से ग्वालियर आ रहे हैए उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर एवं विजय सिंह भदौरिया के निर्देशन मे थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच निरी. दामोदर गुप्ता व थाना प्रभारी ठाटीपुर निरी. आरण्बी.स. विमल के नेतृत्व में थाना बल की संयुक्त टीम बना कर शिवपुरी लिंक रोड़ए शीतला माता मंदिर तिराहे पर चैकिंग प्रारंभ कर दी। 

पुलिस चैकिंग के दौरान एक बैगनार कार शिवुपरी की ओर से आती दिखी जिसमें बैठे बदमाशों ने पुलिस चैकिगं को देखकर वापस भागने का प्रयास किया। जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पकड़े गये चारों बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके पास से 09 देशी पिस्टल मय मैग्जीनए 04 जिंदा राउण्ड तथा 02 अतिरिक्त खाली मैग्जीन को भी जप्त किया गया।

पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गये बदमाशों में से एक बदमाश ने बताया कि मेरठ (उ.प्र.) में कुछ बदमाशों द्वारा उसके भाई का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी जिसके आरोपीगण कुछ दिनों में जेल से छूटने वाले है इसी डर से उसने यह पिस्टलें खरीदी थी। उक्त बदमाशों के विरूद्ध थाना अपराध शाखा ग्वालियर मे अपराध क्रमांक 26/21 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

Comments