2760 में से 1320 आवासों की बुकिंग के लिए शिविर आज से

PMAY के तहत बनाए जा रहे...

2760 में से 1320 आवासों की बुकिंग के लिए शिविर आज से

ग्वालियर। शहर के सभी आवासहीन हितग्राहियों को अपना स्वयं का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर विभिन्न श्रेणियों के आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसके तहत नगर निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर कुल 2760 आवास निर्मित किए जा रहे हैं। जिसमें से 1440 आवासों की बुकिंग हो चुकी है तथा 1320 आवासों की बुकिंग होना शेष है। इसी के तहत योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए नगर निगम ग्वालियर द्वारा तीन दिवसीय आवास शिविर का आयोजन 12 फरवरी से 14 फरवरी तक फूलबाग मैदान में किया जा रहा है। जिसमें उपस्थित होकर हितग्राही इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त कर अपना आवास बुक कर सकते हैं। नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा मानपुर गिर्द में 1 बीएचके, 2 बीएचके एवं 3 बीएचके आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 1 बीएचके के 912, 2 बीएचके 320 एवं 3 बीएचके के 64 आवासों का निर्माण किया जा रहा है। 

इन आवासों में से 1 बीएचके 433, 2 बीएचके 74 एवं 3 बीएचके 57 आवासों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें 1 बीएचके 479, 2 बीएचके 240 एवं 3 बीएचके 7 आवासों की बुकिंग होना शेष है। इसी प्रकार महलगांव पहाड़ी के ऊपर निगम द्वारा 128 आवास 2 बीएचके तथा 640 आवाज 3 बीएचके के बनाए जा रहे हैं। जिसमें से 2 बीएचके के 109 एवं 3 बीएचके के 602 आवासों की बुकिंग हो चुकी है। इसमें 19 आवास 2 बीएचके के एवं 38 आवास 3 बीएचके के बुकिंग होना शेष है। वहीं मेहरा सिरोल पर निगम द्वारा 384 आवास 2 बीएचके एवं 312 आवास 3 बीएचके निर्माण किए जा रहे हैं। जिसमें से 2 बीएचके 50 एवं 3 बीएचके 115 आवासों की बुकिंग हो चुकी है तथा 334 आवास 2 बीएचके एवं 197 आवास 3 बीएचके की बुकिंग होना शेष है। 

निगमायुक्त ने बताया कि महलगांव पहाड़ी के ऊपर बनाए जा रहे आवासों में फेस-1 में 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है तथा फेस-2 में 60 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है।  जिसमें से फेस-1 के आवासों का आधिपत्य हितग्राहियों को अगस्त 2021 तक एवं फेस-2 के आवासों का आधिपत्य जनवरी 2022 तक प्रदान कर दिया जाएगा। इसके साथ ही कमर्शियल निर्माण ई नगर पालिका टेंडर द्वारा विक्रय किया जाएगा। वहीं मानपुर गिर्द में बनाए जा रहे आवासों का आधिपत्य भी अगस्त 2021 से देना प्रारंभ कर दिया जाएगा। निगमायुक्त श्री वर्मा ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा शासन की योजना अनुसार शहर की स्लम बस्तियों में निवासरत गरीब हितग्राहियों के लिए भी 1200 ईडब्ल्यूएस आवासों का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें से 173 हितग्राहियों को आवास आवंटन हो चुका है। 87 हितग्राहियों की प्रथम या द्वितीय किस्त भी आ चुकी है। 447 हितग्राहियों की सूची और जिला कलेक्टर से अनुमोदन कर प्राप्त हो चुकी है शेष 559 हितग्राहियों की सूची का अनुमोदन होना शेष है एवं 86 हितग्राहियों का बैंक लोन किया जाना है।

Comments