लगभग 2 करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण से कराई मुक्त

जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने…

लगभग 2 करोड़ की शासकीय भूमि अतिक्रमण से कराई मुक्त

मुरैना। सिहोनिया में जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने लगभग 2 करोड़ रूपये कीमत की 1.63 हेक्टेयर शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त करा ली है। अनुविभागीय अधिकारी अंबाह राजीव समाधिया और मुख्यालय के डीएसपी अनिल सिंह के नेतृत्व में मौजा सिहोनिया स्थित भूमि खसरा क्रमांक 1535 रकबा 0.73 हेक्ट पर विश्वनाथ सिंह पुत्र निहाल सिंह, राजकुमार सिंह पुत्र पुत्तू सिंह, सिंटू सिंह पुत्र हजारी सिंह के द्वारा दुकान एवं मकान बनाकर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत 90 लाख रूपये है। 

यह भूमि थाना सिहोनिया के लिए आरक्षित थी, अतिक्रमण हटाने के समय सिहोनिया एवं दिमनी दोंनो थानों के बल एवं जिले से भारी संख्या में पुलिस फोर्स उपस्थित था। इसके साथ ही सिहोनिया में ही दूसरी जगह भी भूमाफिया पर बड़ी कार्यवाही की गई मौजा सिहोनिया स्थित भूमि खसरा क्रमांक 1520 रकबा 0.90 हेक्ट पर रामकुमार सिंह, श्याम सिंह, रविन्द्र सिंह पुत्रगण सूजन सिंह के द्वारा सरसों कि फसल बोकर तहसील के लिए आरक्षित भूमि किया गया अतिक्रमण हटाया गया। मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत एक करोड़, 10 लाख रूपये है। 

Comments