युवाओं की ऊर्जा विश्व शांति हेतु उपयोग हो ताकि वे राष्ट्र के काम आ सके : बी के प्रह्लाद

ब्रह्माकुमारीज द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर...

युवाओं की ऊर्जा विश्व शांति हेतु उपयोग हो ताकि वे राष्ट्र के काम आ सके : बी के प्रह्लाद

ग्वालियर | प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय की भगिनी संस्था राजयोग एज्युकेशन एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर "विश्व शांति के लिए युवा" विषय पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया साथ ही ग्वालियर के कुछ सामाजिक संगठन जो कि समाज सेवा के क्षेत्र में अपना विशेष योगदान दे रहे रहे है, उनका सम्मान भी किया गया | कार्यक्रम की शुभारम्भ में सभी का तिलक और फूल से स्वागत किया गया साथ कु. सृष्टि ने स्वागत नृत्य किया | 

तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक बी के प्रह्लाद भाई ने सभी को "यूथ फॉर ग्लोबल पीस" प्रोजेक्ट का लक्ष्य एवं उद्देश्य बताते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा संचालित नए प्रोजेक्ट युथ फ़ॉर ग्लोबल पीस का प्रयास है युवाओं की ऊर्जा विश्व शांति हेतु उपयोग हो, युवाओ को हर तरह से सक्षम बनाना ताकि वे राष्ट्र के काम आ सके, सकारात्मक युवाओ का समूह बनाकर समाजोपयोगी कार्यो में जोड़ना, युवाओं को केवल समाधान देना नहीं बल्कि समाधान का हिस्सा बनाना है, आदि इस नए अभियान के उद्देश्य है । यह अभियान अभी से शरू होकर अगस्त तक चलेगा । युवा प्रभाग के इस विशेष कार्यक्रम में ग्वालियर जिले में पूरी दृढ़ता से सेवारत समाज सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया गया । 

इस अवसर पर बी के कृति दीदी अहमदाबाद (राष्ट्रीय सयोंजिका युवा प्रभाग), बी.के. गीता दीदी (भीनमाल) एवं बी. के. रेखा दीदी (सीधी ) ने ऑनलाइन अपनी शुभकामनायें दीं | कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन कर यूथ फॉर ग्लोबल पीस प्रोजेक्ट का शुभारम्भ किया गया | तत्पश्चात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्री प्रवीण पाठक जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संसथान का युवा प्रभागके द्वारा जो प्रोजेक्ट आज ग्वालियर में शुभारम्भ किया जरह है इसका लाभ ग्वालियर क्षेत्र के सभी युवाओं को मिलेगा तत्पश्चात बी. के. आदर्श दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए सभी को परमात्मा का दिव्य संदेश और सभी को राजयोग मैडिटेशन की गहन अनुभूति भी कराई | 

 इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं  बी के आदर्श दीदी जी (इंचार्ज लश्कर ग्वालियर) ने सभी समाज सेवी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनके कार्य की सराहना की । कार्यक्रम में स्वर्ग सदन, दिव्यांशी शिक्षा क्रांति समिति , मानवता ग्रुप, हम है ना ग्रुप , गौ सेवा समिति, रक्तदान के क्षेत्र सहित लगभग 25 संगठनों को सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के अंत मे बी के आदर्श दीदी जी एवं प्रह्लाद भाई ने सभी को विश्व शांति हेतु प्रतिज्ञा भी करवाई| कार्यक्रम का कुशल संचालन बी. के. डॉ. गुरचरण भाई ने किया तथा आभार बी. के. प्रह्लाद भाई द्वारा किया गया |

Comments