डकैती की योजना बनाते चार शातिर बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

व्यापारी  के साथ हुई लूट का खुलासा...

डकैती की योजना बनाते चार शातिर बदमाश हथियार सहित गिरफ्तार

दतिया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम व गुंडे बदमाशों की धरपकड़ संबंधी अभियान के निर्देशों के पालन मुखबिर सूचना पर  5-6 हथियार बंद बदमाश ईदगाह के ऊपर पहाड़ी पर बनी पानी की टंकी पीछे शिनाटर के कमरे में वारदात की नियत से इकट्ठे होने की सूचना पर मय फोर्स के बताये स्थान पर योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई, जो बदमाश चर्चा कर रहे थे कि रात में बालाजी पेट्रोल पंप लूटना है पंप खुला रहता है, सूचना पर विश्वास होने पर कमरे की घेराबंदी की, तभी दो बदमाश अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर बाउंड्री कूदकर भाग गये और बाकी चार को फोर्स की मदद से पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम शाहिद खान उर्फ छिगें  पुत्र रज्जू खान उम्र 20 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला दतिया,

 फिरोज उर्फ दूल्हा भाई पुत्र रफीक उर्फ मुंशी खान उम्र 30 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला दतिया, अरमान शाह पुत्र शकील शाह उम्र 19 साल निवासी चूनगर फाटक लक्ष्मण ताल दतिया, प्रशांत कुशवाहा उर्फ सरपंच पुत्र नारायण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला दतिया का होना बताया, तलाशी के दौरान आरोपी शाहिद से एक लोहे का सरिया, आरोपी फिरोज खान से एक 12 बोर की अधिया लोडेड व एक जिंदा राउंड जेब से व आरोपी अरमान से एक 315 बोर का कट्टा लोडेड व एक जिंदा राउंड जेब से तथा आरोपी प्रशांत  उर्फ सरपंच से एक 315 बोर की सिंगल शॉट राइफल हाथ की बनी लोडेड व एक जिंदा राउंड जेब से अवैध रूप से मिलने से मौके पर विधिवत जप्त कर   मौके से भागे हुए बदमाशों के संबंध में पूछताछ करने पर सद्दाम खान और इमो उर्फ इमरान खान निवासी दतिया होना बताया । 

आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर तहत धारा 399,400, 402  ताहि 11,13 एमपीडीपीके एक्ट 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है l आरोपियों से पूछताछ करने पर दिनांक 15/12/20 को एफसीआई गोदाम  दतिया के पीछे से रात्रि के समय अमर बजाज पुत्र किशनचंद्र बजाज निवासी सिंधी कॉलोनी दतिया से रुपयों का बैंक लूटने की घटना को भी स्वीकार किया, जिसमें आरोपी  छिंगे उर्फ शाहिद, फिरोज उर्फ दूला भाई, प्रशांत उर्फ सरपंच कुशवाहा द्वारा लूटा गया माल नगदी ₹20000 व एक 315 बोर का कट्टा व मोटरसाइकिल स्प्लेंडर को बरामद किया । आरोपियों के विरुद्ध लूट, डकैती ,मारपीट के कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं । उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रत्नेश यादव, उप निरी. आर एल भारतीय, उप निरी. अनिल शाक्य, आर. शिवकुमार, आर. गजेंद्र ,आर. आदित्य, आर. सोनपाल गोस्वामी, आर. भगवती प्रसाद, आर. विनोद तिवारी सैनिक अखिलेश की सराहनीय भूमिका रही l

Comments