14 हितग्राहियों को मिलेगा हितलाभ...
आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम आज
ग्वालियर। मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि के वितरण हेतु आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन 19 जनवरी 2021 को दोपहर 3.00 बजे बाल भवन के ऑडिटोरियम में किया जाएगा।
यह जानकारी उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव ने देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना के तहत ऐसे हितग्राही, जिन्हें संबल योजना के तहत विभिन्न योजनाओं में सहायता राशि का लाभ वितरित किया जाना है। उनके लिए आपका संबल आपकी सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश सरकार के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत ंिसह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक प्रवीण पाठक एवं सतीश सिंह सिकरवार को आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम के तहत संबंधित हितग्राही को अनुग्रह सहायता राशि का वितरण राज्य स्तर से सिंगल क्लिक के माध्यम से डीबीटी द्वारा किया जाएगा। संबंधित हितग्राही को बाल भवन स्थित ऑडिटोरियम में पहुंचना है।











0 Comments