जिले के मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

जिला मुख्यालय स्थित एस.ए.एफ.ग्राउण्ड पर...

जिले के मुख्य समारोह में ऊर्जा मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

ग्वालियर। गौरवशाली गणतंत्र की 71वीं वर्षगाँठ जिले में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। जिला मुख्यालय स्थित एस.ए.एफ.ग्राउण्ड पर मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। जिले के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर होंगे। समारोह में मंत्री श्री तोमर प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया जायेगा। इस अवसर पर आकर्षक विभागीय झाँकियाँ भी निकलेंगीं। वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से इस बार मुख्य समारोह में स्कूली बच्चे शामिल नहीं होंगे। 

गणतंत्र दिवस पर इस बार स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों एवं कारगल शहीदों की विधवा वीरांगनाओं का सम्मान उनके घर पर ही किया जायेगा। वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखकर इस आशय का निर्णय लिया गया है। भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ पर जिला मुख्यालय समेत विकास खण्ड, तहसील और ग्राम स्तर पर राष्ट्रीयता की भावना पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे और शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोतीमहल में संभाग आयुक्त आशीष सक्सेना और कलेक्ट्रेट में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ध्वजारोहण करेंगे। मोतीमहल में प्रात: 7.40 बजे एवं कलेक्ट्रेट में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण होगा। इस मौके पर कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

Comments