माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम में भागवत कथा आज से

पहाड़ बाली माता नई सड़क से निकलेगी कलश यात्रा...

माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम में भागवत कथा आज से

माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम हनुमान चौराहे के  पास लक्ष्मीगंज संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा वृद्धों के सानिध्य में, बुजुर्गों की आशीर्वाद से 01 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है जिसमें माधव बाल निकेतन एवं विद्याश्रम के चेयरमैन नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि 01 फरवरी को 11:00 बजे भव्य कलश यात्रा बग्गी, बैंड ,गाजे-बाजे के साथ पहाड़ वाली माता मंदिर नई सड़क से प्रारंभ होकर कथा स्थल माधव बाल निकेतन एवं वृद्धाश्रम पर पहुंचेगी जिसमें  सुप्रसिद्ध कथा व्यास भागवताचार्य पंडित घनश्याम शास्त्री जी महाराज वाचन करेंगे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा  प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 05 बजे तक चलेगी। यह कथा 01 फरवरी से 07 फरवरी तक चलेगी एवं प्रतिदिन वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियों के दिव्य दर्शन कराए जाएंगे तथा 08 फरवरी को हवन पूजन कन्या भोजन एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी संस्था के पदाधिकारी,सदस्यगण एवं सहयोगी  जन मौजूद रहेंगे । कोरोना काल में मार्क्स एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।

Comments