61.29 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

बीपी फूड प्रोडक्ट कंपनी ने की…

61.29 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

भोपाल. ग्वालियर की बीपी फूड प्रोडक्टस प्रायवेट लिमिटेड और कंपनी के 2 डायरेक्टर के खिलाफ सीआईबी ने बैंक के साथ धोखाधड़ी करने का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले में कंपनी के 2 डायरेक्टर्स को भी आरोपी बनाया गया है। 

इन सब ने मिलकर आईडीबीआई बैंक सहित अन्य बैंकों से फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लोन लिया था। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार आईडीबीआई बैंक के जनरल मैनेजर अमित कुमार नंदा ने शिकायत में बताया कि उनके बैंक ने अप्रैल 2016 से दिसंबर 2017 में बीच दिए लोन का फॉरेंसिक ऑडिट करवाया जिसमें पता चला कि कंपनी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक से 25 करोड़ रुपए लिए जिसमें इन्होंने अभी तक नहीं चुकाया। 

अब इस मामले की जांच करने के बाद सीबीआई ने पाया कि कंपनी ने आईडीबीआई से 25 करोड़, एसबीआई से 20 करोड़, कोटक महेंद्र बैंक से 5 करोड़ और एक अन्य बैंक से 11.29 करोड़ रुपए का लोन लिया था। शिकायत में यह भी बताया गया कि कंपनी ने यह बताया था कि वह कुछ कंपनियों से खरीदी करेगी जबकि बैंक की फॉरेसिंक ऑडिट में यह पता चला कि कंपनी ने किसी से खरीदी की और न ही किसी को कुछ बेचा।

Comments