समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीला बरते : IG ग्वालियर

रेंज स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार का हुआ आयोजन…

समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीला बरते : आईजी ग्वालियर

ग्वालियर। आज दिनांक को होटल लेण्डमार्क एन.एक्स. में ‘‘कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता’’ विषय पर रेंज स्तरीय दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार का शुभारंभ प्रातः 11ः00 बजे मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक,ग्वालियर जोन अविनाश शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पमाला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक,ग्वालियर अमित सांघी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक, अजाक, ग्वालियर रेंज रायसिंह नरवरिया द्वारा किया गया। सेमीनार में उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों का पुलिस अधीक्षक, अजाक ग्वालियर रेंज द्वारा स्वागत किया गया। इस आयोजन में ग्वालियर रेंज के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी सम्मलित हुए। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईजी ग्वालियर ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रवैया रखते हुए उनसे संबंधित शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया जाना चाहिए। विवेचक को रिपोर्ट दर्ज करते समय अपने आप को पीड़ित के स्थान पर रखकर रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए और एससी/एसटी तथा महिला संबंधी प्रकरणों की विवेचना में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। सेमीनार में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि पीड़ितों की सहानुभूति पूर्वक बात सुनी जाकर रिपोर्ट दर्ज की जाना चाहिए तथा एससीएसटी के प्रकरणों की विवेचना निर्धारित अवधि में पूर्ण कर चालान पेश किया जाना चाहिए, जिससे पीड़ित पक्ष को समयसीमा में न्याय व सहायता राशि मिल सके।

 दो दिवसीय सेमीनार में उद्घाटन उपरान्त प्रगति नायक विधि अधिकारी ग्वालियर ने ‘‘अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधि. 1989 के नवीन अध्यादेश, विशेष प्रावधान, साक्ष्य विधान एवं पूर्व अधिनियम किस प्रकार भिन्न हैं’’ विषय पर विस्तृत जानकारी उपस्थित पुलिस अधिकारियों को दी। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक सायबर सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा ‘‘सायबर अपराध’’ विषय पर अपने विचार रखे और उपस्थित विवेेचकों को सायबर अपराधों की विवेचना किस प्रकार की जावे इसके संबंध में जानकारी दी। 

से.नि. उप पुलिस अधीक्षक राकेश सिन्हा ने ‘‘अनु.जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियिम के अन्तर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों की विवेचना में संवेदनशीलता की आवश्यकता’’ विषय पर अपना व्याख्यान दिया। दिनांक 18.12.2020 को सेमीनार के अंतिम दिन अखिलेश भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी ग्वालियर, अनिल मिश्रा अति. जिला अभियोजन अधिकारी ग्वालियर, अनिल बनवारिया एसडीएम ग्वालियर तथा आलोक सिंह सेनानी 13वी वाहिनी ग्वालियर एवं पुलिस अधीक्षक, अजाक, ग्वालियर रेंज रायसिंह नरवरिया द्वारा विभिन्न विषयों पर व्यख्यान दिया जाकर सेमीनार का समापन किया जाएगा।

Comments