स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 370 से अधिक मरीजों को मिला निःशुल्क लाभ

आयुष्मान योजना के अंतर्गत सिम्स हाॅस्पीटल द्वारा…

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 370 से अधिक मरीजों को मिला लाभ 

ग्वालियर। भारत सरकार की आयुष्मान योजना के अंतर्गत पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता एवं सिम्स हाॅस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में निः शुल्क विशाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन गुरुवार को सिविल हाॅस्पीटल, हेमसिंह की परेड पर आयोजित किया गया। यह शिविर 370 से अधिक मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच कराते हुए आयुष्मान कार्ड भी बनवाए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, सीएमएचओ डाॅ मनीष शर्मा, सिम्स हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाॅ नीरज शर्मा के द्वारा किया गया। यह शिविर को संबोधित करते हुए सांसद शेजवलकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के गरीबों की चिंता है। इसलिए आयुष्मान भारत योजना संचालित की जा रही है। 

इस योजना के अंतर्गत गंभीर रोग से पीडित मरीज पांच लाख तक का उपचार मु्फ्त में हो रहा है। उन्होंने सिम्स हाॅस्पीटल द्वारा जन सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में पिछडे हुए क्षेत्रों में हाॅस्पीटल द्वारा शिविर लगाए जा रहे है। यह उत्कृष्ठ सेवा है, इससे गरीब वर्ग को उचित इलाज मिल पा रहा है। भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना शुरु की। यह योजना से गरीब वर्ग को सीधा स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। ऐसे स्वास्थ्य शिविरों से गरीब व वंचित वर्ग जटिल से जटिल रोग का उपचार ले पा रहे है। समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली सामाजिक संस्थाओं का उद्ेश्य नर सेवा ही नारायण सेवा है। 

हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाॅ शर्मा ने बताया कि सिम्स हाॅस्पीटल पिछले दो साल से लगातार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रतिदिन निःशुल्क उपचार कर रहा है। हाॅस्पीटल द्वारा योजना में गुर्दा प्रत्यारोपण, कूल्हों का प्रत्यारोपण सहित कई गंभीर बीमारियों का उपचार किया जा चुका है। इसके अलावा हाॅस्पीटल की ओर से गरीब एवं पिछडे क्षेत्रों में पहुंचकर गरीब तबके केलोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर डाॅ दुष्यंत देव, डाॅ जयदीप शर्मा, डाॅ अर्जितगुप्ता, डाॅ रवि गोयल, डाॅ शुभम गुप्ता, डाॅ सुनील गुप्ता, युवराज सिंह द्वारा शिविर में भाग लेने वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सेवाएं दी गईं।

Comments