मुंबई के लालबाग इलाके में गैस लीक होने से सिलेंडर में विस्फोट

धमाके से लगभग 20 लोग घायल…

मुंबई के लालबाग इलाके में गैस लीक होने से सिलेंडर में विस्फोट

मुंबई के मशहूर लालबाग इलाके में सिलेंडर से गैस लीक की वजह से आग लग गई जिसकी वजह से एक बड़ा जोरदार धमाका हो गया. गैस लीक होने के कारण हुए धमाके से लगभग 20 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. 

जिसमें से 12 लोगों का इलाज किंग एडवर्ड मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं 4 घायलों को इलाज के लिए Global अस्पताल भेजा गया है.हादसे में फिलहाल किसी तरह की जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. 

aआग पर काबू पाने के लिए दो फायर ब्रिगेड और दो जंबो टैंकर घटनास्थल पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है कि सुबह के समय मुंबई के लालबाग इलाके के साराभाई मेंशन बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर गैस लीक होने के कारण सिलेंडन में ब्लास्ट हो गया जिसकी वजह से इसकी चपेट में आए लोग घायल हो गए.

Comments