बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस पर हुआ कोरोना वोरियर्स व समाजसेवियों का सम्मान

भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा…

बाबासाहेब के परिनिर्वाण दिवस पर हुआ कोरोना वोरियर्स का सम्मान 

आज 2 मिनिट राष्ट्र के नाम कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा समाज सेवी आनंद गौड़ जी के सी शर्मा जी रामचंद्र धौलपुरिया जी बेताल केन व मातृशक्ति के रूप में दीप्ति सांघी मधु शर्मा व नेहा परवानी का स्वागत व सम्मान कोरोना वॉरियर्स के रूप में वन्दना भूपेंद्र प्रेमी जी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। आपका सम्मान फूलमालाओं व स्म्रतिचिन्ह व मोतियों की माला देकर संजय धवन जी गुलाब प्रजापति जी गिरीश अग्रवाल जी अनूप अग्रवाल जी व प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा किया गया।

इस कोरोना काल मे आप सभी ने अपनी सेवाओं का पालन बहुत ही सुंदर ढंग व कर्तव्यपरायणता के साथ किया है। इस कार्यक्रम मे संस्था संस्थापक व प्रान्तीय संगठन मंत्री संजय धवन जी,अध्यक्ष गुलाब प्रजापति जी, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी,  सचिव प्रदीप लक्षणे जी,संस्थापक अनूप अग्रवाल जी सहसचिव महेश धीमान जी,बसंत कोडेला जी, बी के मिश्रा जी , कमल गुप्ता जी , हीरालाल जी,प्रदीप शर्मा जी,गौरव जी प्रतीम खोइया जी,भूपेंद्र प्रेमी जी आदि उपस्थित रहे । 

सम्मानित होने वाले सभी ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रंशसा की तथा कहा कि किसी भी कार्यक्रम को शुरू करना बहुत आसान होता है पर नियमित करते रहना बहुत कठिन होता है, इसके लिए शाखा समर्पण व राष्ट्र गान परिवार विशेष रूप से बधाई का पात्र है । उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में बताया की आज हमारे सविंधान निमार्ता डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के परिनिर्वाण दिवस पर शाखा समर्पण ने  2 मिनिट रास्ट्र के नाम कार्यक्रम में मातृशक्ति व समाजसेवियों का सम्मान किया । 

आगे बताया कि हमारे इस कार्यक्रम की यही सफलता है कि लोगो के मन मे हम रास्ट्र प्रेम की भावना विकसित कर पा रहे हैं गिरीश अग्रवालजी ने बताया कि सम्मानित होने वाले  आनंद गौड़ जी ने 400 से अधिक पेड़ो को लगाकर उनकी लगातार देखरेक कर रहे हैं, के सी शर्मा जी स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से भारतीय संस्कृति को बचाते हुए समाजसेवा कर रहे हैं, रामचंद्र धौलपुरिया जी स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, समाज सेवी बेताल केन फ़ौजी बनी बिटिया के डायरेक्ट व आर्टिस्ट हैं जो कि जल्दी ही आने वाला है।मातृशक्ति दीप्ति सांघी व मधु शर्मा जी नारी शक्ति की पुकार संस्था के द्वारा नारियों के सम्मान के लिए कार्य कर रही हैं और नेहा परवानी जी बेजुबान जानवरों को सफलतापूर्वक भोजन व दूध देकर उनकी सेवा कर रही हैं। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे जी के द्वारा दी गयी है।

Comments