शिलान्यास पट्टिका और आमंत्रण नही दिये जाने से नाराज हुए पूर्व मंत्री

सैकडों समर्थकों के साथ विरोध स्वरुप सडक पर बैठे…

शिलान्यास पट्टिका और आमंत्रण नही दिये जाने से नाराज हुए पूर्व मंत्री

भोपाल। स्मार्ट सडक के लोकार्पण समारोह के मौके पर एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस के बीच तकरार देखने को मिली। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा ने शिलान्यास पट्टिका में उनका नाम नही दिये जाने और उन्हें आमंत्रित नही करने को लेकर विरोध किया। विरोध स्वरुप पूर्व मंत्री शर्मा अपने समर्थकों के साथ स्मार्ट सडक पर बैठ गए और नारेबाजी करते रहे। विधायक समर्थकों का विरोध और हंगामा बढता देख पुलिस ने समर्थकों के साथ उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

वहां भी वे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा, पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान,पूर्व पार्षद शाबिस्ता आसिफ जकी, पूर्व पार्षद प्रवीण सक्सेना, पूर्व पार्षद मोनू सक्सेना, पूर्व पार्षद अमित शर्मा, पूर्व पार्षद संतोष कंसाना, ईश्वर सिंह चौहान, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आसिफ जकी, विजेंद्र शुक्ला आईटी सेल जिला अध्यक्ष ,वार्ड अध्यक्ष मो. शोऐब खान, आशीष श्रीवास्तव, सीएम पटेल, राहुल भारती, अनिल जादव, अविनाश कडबे सहित कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे। विधायक शर्मा भोपाल दक्षिण पश्चिम क्षेत्र से विधायक है और स्मार्ट सडक उनके विधानसभा क्षेत्र में आती है उनका कहना है कि स्थानीय विधायक को आमंत्रित नही कर उनका अपना किया गया है।

Comments