गृह मंत्रालय ने कोरोना के लिए लागू निर्देशों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाया

ब्रिटेन में सामने आए नए कोरोना वायरस को देखते हुए…

गृह मंत्रालय ने कोरोना के लिए लागू निर्देशों को 31 जनवरी 2021 तक बढ़ाया

ब्रिटेन में सामने आए नए कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में जारी किए दिशा-निर्देशों को अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। इसके तहत गृह मंत्रालय ने कोरोना का खतरा और ना बढ़े इसलिए सख्त निगरानी और एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय ने कहा है कि कंटेंमेंट जोन का सावधानीपूर्वक सीमांकन किया जाना जारी रहेगा। 

कंटेंमेंट जोन में पहले से निर्धारित किए गए रोकथाम के उपायों का सख्ती से पालन किया जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने जैसे नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। गृह मंत्रालय ने कहा कि हालांकि कोविड-19 के सक्रिय और नए मामलों में देश में लगातार गिरावट देखी गई है, परंतु विश्व स्तर पर मामलों में उछाल को ध्यान में रखते हुए निगरानी, रोकथाम और सावधानी बनाए रखने की आवश्यकता है। 

खासतौर पर ब्रिटेन में नया कोरोना संक्रमण सामने आने के बाद एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। वहीं केंद्रीय गृह सचिव ने राज्य के मुख्य सचिवों को पत्र लिखते हुए कहा है कि टीकाकरण के लिए डेटाबेस, टीका वितरण, भंडारण, सुरक्षा, शिपमेंट पर काम करें।

Comments