भारत विकास परिषद ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को बांटे कम्बल

उपनगर ग्वालियर के मलहगड़ा थाने के समीप…

भारत विकास परिषद ने झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को बांटे कम्बल

ग्वालियर। भारत विकास परिषद की शाखा समर्पण द्वारा आज मलहगड़ा थाने पर आज सुबह 11 बजे स्व. रमेश शर्मा जी एव श्रीमती राजकुमारी की स्मृति में 50 कंबल झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को बांटे गए। इस कार्यक्रम का आयोजन कमल शर्मा व भारत शर्मा जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम विगत कई दिनों से शहर में चल रहा है इसके चलते आज उपनगर ग्वालियर के मलहगड़ा थाने के समीप बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों को कंबल बांटे गए। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी आलोक परिहार एवं कार्यक्रम में विशिस्ट अतिथि डॉ. वन्दना भूपेंद्र प्रेमी एव कमल शर्मा व अध्यक्षता शाखा संस्थापक एवं प्रांतीय संगठन मंत्री संजय धवन उपस्थित थे। आज के कार्यक्रम में सर्वप्रथम कंबल लेने आई महिलाओं को अतिथियों द्वारा मास्क वितरण किया गया तत्पश्चात कंबल वितरण किए गए। 

इस अवसर पर श्री परिहार ने कहा कि भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा वास्तव में बहुत ही अच्छा काम कर रही है क्योंकि इन दिनों सर्दी बहुत है और कंबल से लोगों को राहत मिलेगी वहीं डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी ने कहा कि संस्था द्वारा बहुत दिनों से अलग-अलग स्थानों पर कंबल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है मैं सभी संस्थाओं और अन्य लोगों से अनुरोध करूंगी कि वह भी आगे आए और इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें। 

कार्यक्रम का संचालन गुलाब प्रजापति एव आभार प्रदीप लक्षणे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गुलाब सिंह प्रजापति, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल जी,सचिव प्रदीप लक्षणे जी, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र शिवहरे,  सह सचिव महेश धीमान, बंसत कोडेला, रवि टिकेकर, डाॅ राकेश खरे,ओंकार सिंह राठौर वीरेंद्र सिंह तोमर धर्मेंद्र शर्मा नीतू किरण बनगैया उपस्थित थे।

Comments