आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 17 को

शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे…

आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 17 को

ग्वालियर। कैंसर पहाडी स्थित सिम्स हाॅस्पीटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 17  दिसंबर को सिविल डिस्पेंसरी हेमसिंह की परेड पर आयोजित होने जा रहा है। यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की संयोजिका पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने बताया कि यह निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं जरुरतमंदों को भारत सरकार की आयुष्मान योजना का लाभ देना है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लेने की अपील की है।

इस शिविर में सिम्स हाॅस्पीटल के वरिष्ठ चिकित्सकों में ह्दय रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलाॅजी रोग विशेषज्ञ, शल्य क्रिया विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, मेडिसन रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ अपनी-अपनी सेवाएं देंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए हाॅस्पीटल के डायरेक्टर डाॅ नीरज शर्मा ने बताया कि यह शिविर में पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाएं जाएंगे व आवश्यकतानुसार मरीजों का इलाज आयुष्मान योजना के अंतर्गत निःशुल्क किया जाएगा।

Comments