ऊर्जा मंत्री ने शालीनता से चैकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

अधिकारी व कर्मचरियों की विशेष वाहन चैकिंग…

ऊर्जा मंत्री ने शालीनता से चैकिंग करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

ग्वालियर। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार दिनांक 28.11.2020 को रात्रि 10ः30 से 11ः30 बजे तक चार शहर का नाका पर थाना हजीरा के अधिकारी व कर्मचरियों की विशेष वाहन चैकिंग लगाई गई थी। इसी दौरान इस चैराहे से माननीय ऊर्जा मंत्री म.प्र. शासन प्रद्युमनसिंह तोमर जी बिना किसी फालो पायलेट के गुजरे तो थाना प्रभारी हजीरा मनोज शर्मा द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ माननीय मंत्री के वाहन को शिष्टता एवं शालीनता का परिचय देते हुए रोका तथा वाहन चैक कराने को कहा। 

इस पर माननीय मंत्री जी द्वारा अपने वाहन की स्वैच्छा से चैकिंग कराई तथा बाद में अपना परिचय दिया। थाना प्रभारी एवं उनके कर्मचारियों द्वारा कर्मठता से की गई इस चैकिंग की माननीय मंत्री जी द्वारा काफी प्रशंसा की तथा चैकिंग में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को निर्देशित किया। 

माननीय ऊर्जा मंत्री म.प्र. शासन प्रद्युमनसिंह तोमर जी द्वारा आज दिनांक 29.11.2020 को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में आकर चैकिंग में लगे हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को शाॅल व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया व अच्छा कार्य कने हेतु उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर, अति. पुलिस अधीक्षक शहर मध्य पंकज पाण्डेय एवं सीएसपी महाराजपुरा अखिलेश रैनवाल उपस्थित थे। माननीय मंत्री जी द्वारा इस दौरान सीसीटीव्ही रूम का भी निरीक्षण किया। 

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने घटनाक्रम की जानकारी लेने पर पाया गया कि उक्त चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी हजीरा व उनके बल द्वारा शिष्टता एवं शालीनता के साथ चैकिंग की गई जिसकी माननीय मंत्री महोदय के साथ ही जनता द्वारा प्रशंसा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा चैकिंग में लगे हुए थाना प्रभारी हजीरा मनोज शर्मा, प्र.आर. शैलेन्द्र चैहान, आर. जनकसिंह, भानुप्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, हरओम गुर्जर, रवि शर्मा, लवकुश सिंह, बृजकिशोर, आर. चालक जितेन्द्र जादौन को उत्साहवर्धन हेतु 5-5 सौ रूपये के पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया।

Comments