सीआरपीएफ के प्रशिक्षण महाविद्यालय में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

शहीद स्मारक मैदान में मार्च पास्ट का भी हुआ आयोजन…

सीआरपीएफ के प्रशिक्षण महाविद्यालय में मना राष्ट्रीय एकता दिवस

ग्वालियर। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के पनिहार स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। 

पुलिस महानिरीक्षक सीटीसी प्रमोद कुमार पाण्डेय की मौजूदगी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर लौह पुरूष स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिये किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। 

साथ ही कैम्प परिसर के शहीद स्मारक मैदान में मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया।पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने मार्च पास्ट की सलामी ली। उन्होंने सीआरपीएफ के जवानों एवं अधिकारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शपथ भी दिलाई। 

साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिये भी कहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम में सीटीसी के अधिकारियों एवं जवानों ने हिस्सा लिया।

Comments