मतगणना स्थल तक पहुंचने का रुट प्लान

ग्वालियर विधानसभा उपचुनाव 2020…

मतगणना स्थल तक पहुंचने का रुट प्लान

ग्वालियर। दिनांक 10.11.2020 को ग्वालियर विधानसभा उप चुनाव के मतदान की मतगणना विधानसभावार एमएलबी काॅलेज ग्वालियर में प्रातः 08ः00 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना के दिन यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी:-

मतगणना में लगे हुए शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण तथा मीडिया अपना ड्यूटी पास दिखाकर वाहन की पार्किंग जीवाईएमसी मैदान, उत्सव वाटिका, परिणय वाटिका एवं आषीर्वाद वाटिका में कर पैदल एमएलबी काॅलेज के पिछले गेट अचलेष्वर मंदिर की तरफ से प्रवेश करेंगे।

विधानसभा क्रमांक 15 एवं 16 के पोलिंग एजेंट अपने वाहन सुविधानुसार पार्किंग स्थलों पर पार्क कर पैदल एमएलबी काॅलेज परिसर में कटोराताल वाले मुख्य गेट से प्रवेश करेंगे। शीतला सहाय चैराहा की तरफ से आने वाले शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पोलिंग एजेंट अपने वाहन पद्माराजे ट्रस्ट के मैदान पर पार्क कर निर्धारित प्रवेश द्वारों से प्रवेश करेंगे।   

विधानसभा क्रमांक 19 के पोलिंग एजेंट अपने-अपने वाहन पार्किंग क्रमांक 4, 5 व 6 पर पार्क कर पैदल एमएलबी काॅलेज के पिछले गेट अचलेष्वर मंदिर की तरफ से प्रवेश करेंगे।

मीडियाबंधु अपने दो पहिया वाहन एवं चार पहिया पार्किंग क्रमांक 4, 5, 6 पर पार्क कर अचलेश्वर मंदिर वाले गेट से काॅलेज परिसर में प्रवेश करेंगे। जीवाईएमसी मैदान पार्किंग भरने के उपरान्त उक्त वाहन उत्सव, परिणय एवं आर्शीवाद बाटिका और जीवाजी क्लव के मेन गेट के बगल वाली पार्किंग में पार्क कराये जा सकेंगे।

मतगणनाकर्मियों तथा उम्मीदवारों के एजेंटों के एमएलबी काॅलेज में प्रवेश करने के उपरान्त अचलेश्वर चैराहा से लेकर शीतला सहाय चैराहा तथा अचलेश्वर चैराहा से सनातनधर्म मंदिर तक का मार्ग आवागमन के लिये पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा लोगों के ग्रुप में खडे होने व भीड़ एकत्रित करने पर भी प्रतिबंध रहेगा। 

मतगणना के दिन इंदरगंज चैराहे व जीवाजी क्लब से प्रातः 09 बजे तक जीवायएमसी गेट तक का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। 09 बजे उपरातं आमजनता के आवागमन के लिये रोषनीघर वाले मार्ग को खोल दिया जायेगा। एमएलबी काॅलेज परिसर में शासकीय अधिकारी व कर्मचारीगण तथा किसी भी व्यक्ति, एजेंट को मोबाइल ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। एमएलबी परिसर में बीड़ी, गुटखा, तम्बाखू, पानी की बोतल, कैची, चाकू, ब्लेड, माचिस व ज्वलनशील पदार्थ आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। मीडियाकर्मी अपने-अपने मोबाइल व कैमरा प्रेसदीर्घा तक ले जा सकते है। मतगणना भवन में मोबाइल व कैमरा ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

Comments