अब शादियों में शामिल हो सकेंगे केवल 200 लोग

महीनों के इंतजार के बाद भी धूमधाम से नहीं कर सकेंगे शादी…

अब शादियों में शामिल हो सकेंगे केवल 200 लोग

कोरोना संक्रमितों की संख्या एक बार फिर से बढ़ने लगी है। ऐसे में कई शहरों में रात में कर्फ्यू लगने लगा है, जबकि शादियों में भी मेहमानों की संख्या कम रखने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। 

देश और प्रदेश में आई कोरोना की दूसरी लहर के चलते सरकार और प्रशासन शादी-समारोहों और मांगलिक कार्यों में शामिल होने वाले मेहमानों की संख्या सीमित करने की तैयारी में है। इसका असर यह हो रहा है कि अंतिम वक्त पर लोगों को शादी की पूरी योजना बदलना पड़ रही है।

मध्य प्रदेश सरकार ने भी ग्वालियर सहित पांच जिलों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रात्रि कालीन कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही शादियों में मेहमानों की संख्या 200 तय कर दी है। 

ग्वालियर के न्यू दयाल बैंड के संचालक मुकेश कुकरेजा का कहना है कि दिसंबर तक जितनी शादियों की बुकिंग हुई है, उनमें से 50% ने पूर्व में शादी कैंसिल कराई थी। उसी बुकिंग की राशि को समायोजित किया जा रहा है।

Comments