दिल्ली में एक दिन में गई 131 लोगों की जान

दिल्ली में टूटा मौत का रिकॉर्ड…

दिल्ली में एक दिन में गई 131 लोगों की जान

नई दिल्ली l दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना से एक दिन में होने वाली मौत का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 131 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,943 हो गया है. इससे पहले 12 नवंबर को कोरोना से 104 मौत दर्ज की गई थीं.

इसके साथ ही राजधानी में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है. पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 7486 केस सामने आये हैं. जिसके बाद कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 5,03,084 हो गया है. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक महज 10 दिन में करीब 60 हजार कोरोना के केस दर्ज किये गये हैं. 9 नवंबर से 18 नवंबर तक कुल 59,532 कोरोना के मामले रिपोर्ट हुए हैं.

दिल्ली में अब तक साढ़े 4 लाख लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. बीते 24 घन्टे में 6901 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कुल 4,52,683 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में मौजूदा कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 42,458 है. दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 12.03 फीसदी है और कोरोना से रिकवरी दर 89.98 फीसदी है.

कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की दर 8.43 फीसदी है. कोरोना का मृत्यु दर 1.58 फीसदी है. बीते 24 घन्टे में कुल 62,232 टेस्ट हुए हैं जिनमें आरटीपीसीर टेस्ट की संख्या 19,085 है और रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या 43,147 है. अब तक कुल 55,90,654 टेस्ट किये जा चुके हैं. होम आइसोलेशन में 24,842 मरीज़ हैं. अब तक कुल 4,444 कंटेंमेंट जोन्स बनाये गये हैं.

Comments