पुलिस ने निकाली दो-पहिया वाहन रैली, कलेक्टर एवं एसपी ने दिखाई हरी झंडी

आगामी उप-चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए…

पुलिस ने निकाली दो-पहिया वाहन रैली, कलेक्टर एवं एसपी ने  दिखाई हरी झंडी

ग्वालियर। सांय 05:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर से एसपी ग्वालियर अमित सांघी एवं कलेक्टर ग्वालियर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर के बल्नरेबल क्षेत्रों में पुलिस के जवानों की दो-पहिया वाहन रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उक्त रैली का मकसद शहर के बल्नरेबल क्षेत्रों में निवास कर रहे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना है।

आगामी विधान सभा उप चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस जवानों की तीन टीमों से दोपहिया वाहनों के जरिये शहर के मुख्य क्षेत्रों ठाटीपुर-मुरार, ग्वालियर-हजीरा एवं इंदरगंज-पड़ाव के संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कराया गया। 

उक्त वाहन रैली के जरिये ग्वालियर की आमजनता को कोविड-19 महामारी से सुरक्षित रहने व यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। इसी उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए यह रैली आयोजित की गयी हैं। इस मौके पर एएसपी पंकज पांडे, डीएसपी यातायात आर.एन. त्रिपाठी, नरेश अन्नोटिया एवं विक्रम सिंह कनपुरिया के साथ ग्वालियर पुलिस के अधिकारी व कर्मचारिगण मौजूद रहे।

Comments